“ ‘अब्दुल फिर तुम्हारा जीजा बन गया’: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी-जमाई को इस्लामी कट्टरपंथियों ने बनाया निशाना, जानिए किससे हुई है अंजलि की शादी”, ऑपइंडिया, नवम्बर 13, 2024
“लोकसभा स्पीकर और कोटा के सांसद ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला की मंगलवार (12 नवम्बर, 2024) को शादी सम्पन्न हो गई। उनकी शादी में देश के दिग्गज नेता भी पहुँचे। भारतीय रेल लेखा सेवा की अधिकारी अंजलि बिरला की शादी उनके दोस्त अनीश राजानी से हुई है।
अनीश राजानी अंजलि के दोस्त थे और दोनों लम्बे समय से एक दूसरे को जानते हैं। अनीश सिंधी हिन्दू परिवार से आते हैं। कोटा में अनीश के परिवार का बड़ा कारोबार है। बताया गया है कि अनीश का परिवार हिन्दू हिट कार्यों में जुटा है और उन्होंने कई मंदिर भी बनवाए हैं।
अनीश के साथ विवाह का यह कार्यक्रम कोटा के ही GMA टाउनशिप में सम्पन्न हुई हैं। अंजलि के विवाह में राजस्थान CM भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव भी शामिल हुए। अंजलि बिरला और अनीश राजानी की शादी की भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। दोनों का साथ में डांस करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है…….”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें