“कश्मीर से भाग कर बरेली आए हरबंस लाल, लेकिन यहाँ भी सगीर और इमरान ने पीट-पीट कर मार डाला: मांस पकाने को लेकर करते थे विवाद, हत्या का मामला दर्ज”, ऑपइंडिया, जनवरी 17, 2025
“उत्तर प्रदेश के बरेली में मुस्लिम परिवार ने अपने पड़ोसी हिन्दू बुजुर्ग की हत्या कर दी। मृतक का परिवार कश्मीर में हिन्दुओं के उत्पीड़न के बाद भाग कर बरेली आया था। बुजुर्ग को मांस की गंध नहीं पसंद थी, इसलिए वह अपने घर पर फाइबर की शीट लगवा रहे थे।
इसी को लेकर मुस्लिमों ने विवाद कर दिया और हिन्दू बुजुर्ग के साथ मारपीट की। उन्होंने बुजुर्ग को धक्का दिया, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुस्लिम परिवार अब फरार है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना बुधवार (15 जनवरी, 2025) को हुई। बरेली की नीलकंठ कॉलोनी में रहने वाले 79 वर्षीय हरबंस लाल शाम को अपने घर की दीवाल पर फाइबर शीट लगवा रहे थे। उनके बगल में ही सगीर अहमद का घर है। फाइबर शीट को लेकर सगीर अहमद बवाल करने लगा……”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें