“छिंदवाड़ा के गणेश मंदिर में घुस मूर्तियों को तोड़ने लगा मोहम्मद तौफीक, रोकने पर महिला को दी जान से मारने की धमकी: हैदराबाद के मंदिर में भी तोड़फोड़”, ऑपइंडिया, नवम्बर 05, 2024
“मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और हैदराबाद से मंदिरों में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने जाँच कर रही है। छिंदवाड़ा में मोहम्मद तौफीक को पकड़ा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव वार्ड नंबर 7-8 में मौजूद भगवान गणेश का मंदिर आसपास के हिन्दुओं की श्रद्धा का केंद्र है। रविवार (3 नवंबर 2024) को मोहम्मद तौफीक इस मंदिर में घुस गया। उसने मूर्तियों को तोडना शुरू कर दिया। घटना की चश्मदीद एक बुजुर्ग महिला ने जब तौफीक को रोका तो उन्हें जान से मार डालने की धमकी दी। इसके बाद महिला ने शोर मचा कर मोहल्ले वालों को जमा किया।
बुजुर्ग महिला की आवाज सुन आसपास के लोग जमा हुए। उन्होंने मोहम्मद तौफीक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। हिन्दू संगठनों ने घटना में एक अन्य युवक के शामिल होने का आरोप लगाया है। तौफीक का चालान कर दिया गया है। दूसरे आरोपित की संलिप्तता के आरोपों की जाँच चल रही है। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने इस घटना पर आक्रोश जताते हुए सोमवार (4 नवंबर) को बंद रखा। स्थानीय व्यापारियों ने इसका समर्थन करते हुए दुकानें बंद रखी…….”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें