उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने 23 अप्रैल को 30 वर्षीय फहीम नाम के व्यक्ति को 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और वध के आरोप में गिरफ्तार किया है।
प्रतिवेदन के मुताबिक, यह घटना जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की है जंहा शाम को समीप साढ़े चार बजे बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, अचानक वह लापता हो गई थी। जब कुछ घंटों तक जब बच्ची नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, पीड़िता के परिजनों ने कहा कि जब वे लड़की की तलाश कर रहे थे, तो उन्होंने फहीम के घर में तलाशी लेने की प्रयास की परंतु फहीम नें उन्हें रोक दिया था।
फहीम ने बच्ची के प्रियजनों को बोला कि लड़की यहां नहीं है, प्रियजनों को शक होने पर वे दोबारा वहां आए और जबरन घर में घुस कर उन्हें बच्ची बेहोशी की हालत में पलंग के नीचे पड़ी मिली थी, आरोपी नशे की हालत में चारपाई पर पड़ा था। बताया जा रहा है कि पीड़िता के कपड़े फटे हुए थे और उसके शरीर पर खून लगा हुआ था।

फहीम की तस्वीर दैनिक भास्कर द्वारा प्राप्त।
अनूपशहर सर्कल अधिकारी अन्विता उपाध्याय ने एक बयान में कहा कि जब परिवार अपने पड़ोसी के घर पहुंचा, तो उन्होंने अपनी बेटी को बिस्तर के नीचे मृत पाया था। “आरोपी नशे की हालत में शरीर के पास पड़ा था,”उन्होंने आगे कहा कि मामले की जांच चल रही है, और उत्तर प्रदेश पुलिस आरोपी के विरुद्ध कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।