“हिंदू परिवार की पुश्तैनी जमीन को बताया वक्फ प्रॉपर्टी, दरगाह से निकल लाठी-डंडे वाली भीड़ ने किया हमला: बरसाए पत्थर, 15 पर FIR”, ऑपइंडिया , नवंबर 26, 2024
“हमलावरों ने सुनील की बनाई बॉउंड्री को गिरा दिया और आसपास के वाहनों व मेज-कुर्सियों को तोड़ा। पुलिस ने फरमान और रफीक को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक हिन्दू परिवार की जमीन को वक्फ की सम्पत्ति बताते हुए मुस्लिम भीड़ ने हमला किया है। हमलावर एक दरगाह से जुड़े लोग बताए जा रहे हैं जिन्होंने पत्थरबाजी की और लाठी-डंडे चलाए। हमले में उपाध्याय परिवार के 3 सदस्य घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है। घटना रविवार (24 नवंबर 2024) की है। नामजद किए गए 15 हमलावरों में पुलिस ने अब तक फरमान और रफीक को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी हमलावरों की तलाश जारी है।
यह मामला एटा जिले के थानाक्षेत्र जलेसर का है। शनिवार की रात यहाँ सुनील कुमार उपाध्याय ने पुलिस में तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने बताया कि वसंत टाकीज के पास उनकी 24 बीघा जमीन है। इसी जमीन से थोड़ी दूर सड़क पार एक दरगाह की जमीन है। दरगाह से जुड़े लोग सुनील की पुश्तैनी जमीन पर विवाद खड़ा कर रहे थे। दरगाह कमेटी इस जमीन के वक्फ की सम्पत्ति होने का दावा कर रही थी। इसी विवाद के बाद इसी माह 6 नवबंर को स्थानीय प्रशासन ने जमीन को नाप कर मामले का निपटारा कर दिया था….”
पूरी लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें