“रोहतक में पैसों का लालच देकर धर्मांतरण का आरोप:डीएसपी से मिलने पहुंची पंचायत, ईसाई धर्म का प्रचार करते हुए लोगों को पकड़ा”, दैनिक भास्कर, नवंबर 12, 2025
“रोहतक जिले के गांव टिटोली में लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने का प्रयास करने के मामले में पंचायत के लोग डीएसपी से मिलने पहुंचे। पंचायत ने स्पष्ट कहा कि गांव में अगर दोबारा ईसाई धर्म का प्रचार करने के लिए लोग आए तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा। धर्मांतरण का प्रयास करने वाले लोगों की शिकायत टिटोली चौकी और डीसी को भी दी गई है।
गांव टिटोली निवासी विकास आर्य ने बताया कि 7 नवंबर को 4 लोग गांव में ईसाई धर्म का प्रचार कर रहे थे। कुछ ग्रामीणों को यह लोग पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करके ईसाई बनने के लिए मना रहे थे। जब इसके बारे में गांव के लोगों को पता चला तो उन्होंने इस बात का विरोध किया और चारों युवकों को पकड़ लिया और उनके खिलाफ टिटोली चौकी में शिकायत दी है.
चंगाई सभा करके लोगों को बहला रहे
विकास आर्य ने कहा कि ईसाई धर्म के लोग चंगाई सभा करके प्रपंच रचकर सनातन धर्म को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे है। यह कार्य अनैतिक और कानूनी दृष्टिकोण से बड़ा सामाजिक व कानूनी अपराध है, जिसकी रोकथाम करना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो हिंदू धर्म खतरे में पड़ जाएगा…”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
