“फरीदाबाद में दो महीने में आठ लड़कियां लापता, 7 नाबालिग, परिजनों को लव जिहाद की आशंका”, आज तक, नवम्बर 05, 2024
“फरीदाबाद में दो महीनों के भीतर आठ लड़कियां लापता हो गई हैं. परिजनों ने लव जिहाद का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस जांच जारी होने की बात कह रही है. एसीपी से मिलने के बाद परिजन अब पुलिस की कार्रवाई को लेकर आशान्वित हैं।
हरियाणा के फरीदाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां बीते दो महीनों में आठ लड़कियां लापता हो चुकी हैं, जिनमें सात नाबालिग और एक बालिग है. परिजनों का आरोप है कि यह मामले लव जिहाद से जुड़े हुए हैं और सभी गायब लड़कियों को मुस्लिम युवकों ने बहला-फुसलाकर गायब किया है. पुलिस अब तक किसी भी लड़की को बरामद नहीं कर पाई है, जिसके कारण परिजन बेहद परेशान हैं।
गायब लड़कियों के परिजनों के साथ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मंगलवार को फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और बच्चियों की बरामदगी के लिए ज्ञापन सौंपा. एसीपी सेंट्रल विष्णु प्रसाद ने सभी पीड़ित परिवारों की बात सुनी और संबंधित थानों के प्रभारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए. हालांकि, पुलिस ने अब तक इन मामलों को लव जिहाद का एंगल देने से इनकार किया है……”
पूरा लेख आज तक पर पढ़ें