“हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाता था रेहान अहमद, ले जाता होटल और फर्जी आधार कार्ड के जरिये बताता था बीवी”, पाञ्चजन्य, मई 29, 2014
“छोटा उदेपुर के मुस्लिम युवक रेहान अहमद के चंगुल से एक हिंदू युवती को बचा लिया गया। वह हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर होटलों में ले जाता था और फर्जी आधार कार्ड के जरिये उन्हें बीवी दिखाता था। रेहान ने इस प्रकार से तीसरी लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाया था, लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सही समय पर होटल पर जाकर हिंदू लड़की को लव जिहाद के शिकंजे से छुड़वा लिया।
26 मई को पुलिस कंट्रोल रूम को वस्त्रापुर स्थित सूबा स्टार होटल में विवाद की सूचना मिली थी। पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता एक मुस्लिम युवक और एक हिंदू लड़की से पूछताछ कर रहे थे। पुलिस ने युवक और हिंदू लड़की की पहचान के बारे में पूछताछ की।
फर्जी आधारकार्ड में हिंदू लड़की को रेहान की बीवी बताया गया
जब पुलिस ने होटल में कमरा लेने के लिए जमा कराए गए आधार कार्ड की जांच की तो पता चला कि हिंदू लड़की के आधार कार्ड पर लगी तस्वीर असली थी, लेकिन उसका नाम और पता फर्जी था। उसे फर्जी आधार कार्ड में रेहान की पत्नी, मुस्लिम लड़की के रूप में दिखाया गया था। आरोपी रेहान अहमद अब्दुल रशीद शेख 26 साल का है और छोटा उदेपुर के मस्जिद मोहल्ला का रहने वाला है….”
पूरा लेख पाञ्चजन्य पर पढ़ें