“अब्दुल्ला मोमिन की प्रताड़ना से तंग हिन्दू छात्रा ने की आत्महत्या, कॉलेज आते-जाते भी करता था परेशान” ऑपइंडिया, 21 मई 2023
“गुजरात के नदियाड जिले में में एक मुस्लिम युवक की प्रताड़ना से एक हिन्दू युवती ने आत्महत्या कर ली है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित अब्दुल्ला मोमिन को गिरफ्तार किया है, 22 वर्षीया मृतका नर्सिंग की छात्रा थी और उसके पिता पुलिस में हैं। आरोप है कि अब्दुल्ला मृतका को ब्लैकमेल कर रहा था। इस बात का खुलासा मृतका के अंतिम संस्कार के बाद उनके फोन में मिले सबूतों से हुआ है, फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला डाकोर क्षेत्र का है जहाँ मृतका अपने परिवार के साथ रहती थी। उसके पिता डाकोर पुलिस स्टेशन में तैनात थे। लड़की ने नडियाद के दिनशा पटेल कॉलेज से ग्रेजुएशन कर के नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। 10 मई 2023 को लड़की के घर वाले किसी रिश्तेदारी में एक शादी में गए थे। इस दौरान लड़की अपनी परीक्षा की बात बता कर घर पर ही रुक गई थी। 2 दिनों बाद 12 मई, 2023 को लड़की की माँ ने अपनी बेटी को कॉल किया तो फोन बंद मिला।
लड़की का फोन बंद मिलने के बाद उनकी माँ ने पड़ोसी को कॉल किया और जा कर हाल-चाल लेने की माँग की। पड़ोसी मृतका के घर पर पहुँचा और कई बार दरवाजा खटखटाया। अंदर से जब कोई जवाब नहीं मिला तो आखिरकार दरवाजा तोड़ा गया। घर में लड़की की लाश पड़ी मिली….”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें