HinduPost is the voice of Hindus. Support us. Protect Dharma

Will you help us hit our goal?

HinduPost is the voice of Hindus. Support us. Protect Dharma
29.3 C
Sringeri
Tuesday, June 6, 2023

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक और केजरीवाल के खास अमानतुल्लाह खान को ‘बैड करैक्टर’ घोषित किया

देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों तापमान के साथ साथ राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ रही हैं, जहां एक ओर दिल्ली नगर पालिका जोर शोर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रही है, वहीं आम आदमी पार्टी अपने लोगों के अवैध अतिक्रमण को बचाने के लिए सड़कों उतर चुकी है। कल नगरपालिका का एक दस्ता मदनपुर खादर में अतिक्रमण हटा रहा था, तभी आम आदमी पार्टी के विधायक और अरविन्द केजरीवाल के ख़ास अमानतुल्लाह खान वहाँ आ गए।

उन्होंने कार्यवाही को रोकने का प्रयास किया, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उनके प्रयासों पर पानी फेर दिया। अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस के काम में व्यवधान डाला और बहस भी की, लेकिन दिल्ली पुलिस के सामने उनकी एक नहीं चली और उन्हें हिरासत में लेकर तिहाड़ जेल भेज दिया था।ताजा जानकारी के अनुसार अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस ने बैड करैक्टर (बुरा चरित्र) घोषित कर दिया है।

28 मार्च को जामिया नगर के एसएचओ ने अमानतुल्लाह खान को ‘बंडल ए’ का बैड करैक्टर बनाए जाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे 30 मार्च को दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने स्वीकार कर लिया है। अमानतुल्लाह के विरुद्ध 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस के अनुसार वो एक आदतन अपराधी है, उसके विरुद्ध जमीन पर अवैध कब्जा करने और लोगो से मारपीट करने के कई मामले दर्ज हैं।

Picture Source – SHO Delhi Police

दिल्ली पुलिस ने इस पत्र में लिखा है कि अमानतुल्लाह खान एक आदतन अपराधी है, वह दंगे, मारपीट,जमीन हड़पने, अवैध निर्माण करवाने जैसी गतिविधियों में लिप्त है। इसके अलावा वह सरकारी काम में बाधा बनता है, विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य भी फैलाता है, और कानून का कोई सम्मान नहीं करता। इसी वजह से उसकी गतिविधियों की लगातार निगरानी रखना बहुत जरूरी है, इसी वजह से अमानतुल्लाह खान को बैड करैक्टर घोषित कर दिया गया है।

अमानतुल्लाह खान आम आदमी पार्टी के महत्वपूर्ण नेता होने के साथ-साथ विवादास्पद नेता हैं और उन पर रह-रह कर दिल्ली में बांग्लादेशियों और रोहिंग्या मुस्लिमो को बसाने का आरोप लगाया जाता रहा है। इसके अतिरिक्त दिल्ली में हुए दंगो, शाहीन बाग के महीनो लम्बे बंद में उनकी भूमिका पर सवाल उठते ही रहते हैं। दिल्ली दंगे करवाने वाले आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन की गिरफ्तारी पर अमानतुल्लाह खान ने उसे निर्दोष बताया था और आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार उन्हें मुसलमान होने की वजह से परेशान कर रही है।

आम आदमी पार्टी ने छोड़ा साथ, अमानतुल्लाह की बीवी ने संभाला मोर्चा

हर छोटे मोटे विषय पर ट्वीट और प्रेस कांफ्रेंस करने वाली आम आदमी पार्टी ने अपने ख़ास विधायक के गिरफ्तार होने के 24 घंटे बाद तक कोई आधिकारिक वक्तव्य नहीं दिया है। यहाँ तक कि अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने भी इस विषय पर कुछ नहीं कहा है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर पार्टी समर्थकों ने असंतोष दिखाना भी शुरू कर दिया है।

वहीं अमानतुल्लाह खान की बीवी शफिया खान ने उनके ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल करना आरम्भ कर दिया है। उन्होंने अमानतुल्लाह के गायब होने की आशंका जताते हुए ट्वीट किया था और ऐसा परिलक्षित करने का प्रयास किया था कि जैसे दिल्ली पुलिस बिना किसी कारण उनके शौहर पकड़ कर ले गयी और अब कोई अनहोनी उसके साथ घट सकती है।

वहीं आज शफिया खान ने आज लोगो को अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के विरोध में अपनी दुकानें बंद करने के लिए उकसाया था।

आम आदमी पार्टी दूसरे राजनीतिक दलों को “लुच्चे लफंगो और गुंडों’ की पार्टी बोलती है, परन्तु वह अपने नेताओं पर दृष्टि नहीं डालती है। वैसे यह प्रत्येक राजनीतिक दल के लिए आवश्यक है कि वह दूसरों को कोई ताना देने से पूर्व अपने दल के नेताओं के आचरण पर दृष्टि डाले। तथापि आज साकेत न्यायालय से आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान को जमानत मिल गयी है:

देखना होगा कि अब वह पहले की भांति विरोध करते हैं या उनका विरोध अब थमेगा?

Subscribe to our channels on Telegram &  YouTube. Follow us on Twitter and Facebook

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

Sign up to receive HinduPost content in your inbox
Select list(s):

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.