“Love Jihad: बिहार में गहरी हैं लव जिहाद की जड़ें, गिरिराज सिंह उठाते रहे हैं मुद्दा और खारिज करती रही है नीतीश सरकार”, जी न्यूज, फरवरी 03, 2025
“लव जिहाद पैर पसार रहा है और बिहार इससे अछूता नहीं है. पूर्णिया, भागलपुर, गोपालगंज और सीतामढ़ी में इस तरह के कई चर्चित केस सामने आ चुके हैं. ऐसे में सरकार की ओर से इस पर आंख मूंदे रखने से आगे गंभीर चुनौती खड़ी हो सकती है. वोटबैंक अपनी जगह हैं और सामाजिक व्यवस्था अपनी जगह.
बिहार में लव जिहाद (Love Jihad) की जड़ें कम गहरी नहीं हैं. अकसर राज्य में लव जिहाद की घटनाएं नोटिस की जाती रही हैं. चाहे पूर्णिया हो, सीतामढ़ी हो, गोपालगंज हो या फिर कोई और घटना ही क्यों न हो. भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह अकसर इस मुद्दे को हवा देते रहे हैं पर नीतीश कुमार की एनडीए सरकार इसको खारिज करती रही है. गिरिराज सिंह ने तो इस तरह के मुद्दे को लेकर हिंदू स्वाभिमान यात्रा भी निकाली थी और उन्होंने खासतौर से सीमांचल इलाके में कहा था कि हिन्दुओं को 3 तरह के जिहाद से खतरा है: पहला है लव जिहाद, थूक जिहाद, लैंड जिहाद और शिक्षा जिहाद. गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने एक उदाहरण देते हुए कहा था, एक स्कूल में शिक्षक पढ़ा रहे थे कि हनुमान जी मुसलमान थे. अब पूर्णिया में संगठित लव जिहाद का मामला सामने आया है तो जाहिर है बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमाने वाली है. बिहार में पिछले दिनों लव जिहाद के कुछ मामले चर्चा में रहे हैं, जिनका उल्लेख किया जा रहा है:
केस स्टडी 1: नाम बदलकर हिंदू लड़की से की छठी शादी
पूर्णिया में ही पिछले साल सितंबर में ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें एक मुस्लिम युवक अपना नाम बदलकर हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाया और बाद में उससे शादी कर ली. हिंदू लड़की से की गई यह उसकी छठी शादी थी. हिंदू लड़की ने आरोप लगाया कि जब उसकी असलियत सामने आई तो वह ब्रेनवॉश करने की कोशिश करने लगा, ताकि धर्मांतरण करवा सके. यह भी आरोप है कि युवती को बुर्का देकर कुरआन पढ़ने को भी कहा गया और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा. पुलिस ने आरोपी मुस्लिम युवक मोहम्मद जियारुल (32 साल) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वह पूर्णिया के डगरूआ थाना के बरसौनी गांव का रहने वाला है. उसने युवती को अपना नाम शंकर यादव बताया था……”
पूरा लेख ज़ी न्यूज़ पर पढ़ें