“सेंधवा में आदिवासी युवती से लव-जिहाद:इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर देवास ले गया; शादी के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया”, दैनिक भास्कर, दिसंबर 04, 2025
“आदिवासी युवती से इंस्टाग्राम पर जान पहचान करने के बाद मुस्लिम युवक ने देवास लेजाकर उससे रेप किया। साथ ही शादी व धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाकर प्रताड़ित किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने शहर निवासी मुस्लिम युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
पीड़ित युवती ने बुधवार देर शाम परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया इंस्टाग्राम पर उसकी जान पहचान सेंधवा के खलवाड़ी मोहल्ला निवासी तौसीफ पिता नौशाद खान से हुई।इसके बाद उससे बातचीत होने लगी। 23 नवंबर को आरोपी तौसीफ ने मेरा जबरन झूठा वीडियो बनाया। जिसमें अपनी मर्जी से घर से भागने को बोलने को कहा जिससे यदि माता-पिता की ओर से पुलिस थाने में शिकायत कीं तो उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाए।
आरोपी ने रेप कर धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित किया
24 नवंबर को आरोपी उसे बाइक पर बैठाकर देवास ले गया और दोस्त के खाली मकान में ले जाकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद शादी का दबाव बनाते हुए उसे जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रताड़ित किया। उसका कहना था कि शादी के बाद तुझे मुस्लिम बनना पड़ेगा और बुर्खा पहनकर नमाज भी पढ़ना पड़ेगा…..”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
