“उधार की बिजली से बांग्लादेश में जल रही बत्ती, भारतीय कंपनियों का नहीं चुका पा रहा बकाया: ₹9500+ करोड़ की उधारी, सबसे ज्यादा अडानी पावर का”, ऑपइंडिया, अगस्त 29, 2024
“भारत की बिजली कम्पनियों के बांग्लादेश पर ₹9500 करोड़ से अधिक बकाया हैं। बांग्लादेश में हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद यह पैसा लटका हुआ है। बांग्लादेश पर सबसे बड़ा बकाया अडानी पॉवर का है। भारतीय कम्पनियाँ बांग्लादेश को बड़े बकाए के बावजूद उधार बिजली की आपूर्ति कर रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश पर अडानी पॉवर, PTC इंडिया, NTPC, SEIL और पॉवर ग्रिड जैसी कम्पनियों के लगभग 1.15 बिलियन डॉलर (लगभग ₹9600 करोड़) बकाया हैं। इनमें से सबसे बड़ा बकाया अडानी पॉवर का है। उसके लगभग 800 मिलियन डॉलर (लगभग ₹6700 करोड़) बांग्लादेश पर बाकी हैं।
अडानी पॉवर के बाद सबसे अधिक पैसा SEIL एनर्जी का हैं। इसके बांग्लादेश पर लगभग ₹150 मिलियन (लगभग ₹1200 करोड़) बाक़ी हैं। इसी तरह PTC इंडिया के 84.5 मिलियन डॉलर (लगभग ₹600 करोड़) और NTPC की तीन यूनिट के कुल 100 मिलियन डॉलर (लगभग ₹800 करोड़) बाक़ी हैं……”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें