“बाबरी मस्जिद के नाम पर बंगाल में मुस्लिमों के शक्ति प्रदर्शन की तैयारी, 3 लाख लोग जुटाने का हुमायूँ ने रखा लक्ष्य: मुर्शिदाबाद में 3000 जवान तैनात”, ऑपइंडिया, दिसंबर 06, 2025
“पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर प्रस्तावित मस्जिद की नींव रखे जाने को लेकर भारी तनाव है। शनिवार (6 दिसंबर 2025) को TMC से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने यह कार्यक्रम रखा है।
हुमायूं कबीर का दावा है कि इसमें 3 लाख से अधिक लोग जुटेंगे। इस संवेदनशील मौके को देखते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर इलाके में 3 हजार से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस, RAF और केंद्रीय बल निगरानी कर रहे हैं। भाजपा नेताओं ने इसे मुस्लिम वोट खींचने की राजनीति और ‘नाटक’ बताया है।
हुमायूं कबीर का बड़ा दावा
TMC से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने बताया कि सऊदी अरब समेत देश-विदेश से इस्लामी प्रचारक आ रहे हैं। इस कार्यक्रम पर 60 से 70 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। लगभग 25 बीघा जमीन पर यह आयोजन हो रहा है…..”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें
