“इंदौर में आमिन खान ने अमन बनकर फँसाई हिंदू छात्रा, ड्रग्स देकर किया रेप, फिर मारने की धमकी: केस दर्ज होने के बाद हिंदू संगठन सड़क पर उतरे”, ऑपइंडिया, नवम्बर 02, 2024
“मध्य प्रदेश के इंदौर से लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहाँ आमिन खान पर खुद को अमन बता कर एक हिन्दू छात्रा से पहले दोस्ती फिर रेप का आरोप लगा है। बुधवार (30 अक्टूबर 2024) को इस मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जाँच जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना इंदौर के लडूसिया थानाक्षेत्र की है। यहाँ के महालक्ष्मीनगर इलाके में बीकॉम की एक छात्रा अपने परिवार के साथ रहती है। वह आजीविका चलाने के लिए शेयर मार्किट का भी काम करती है। बुधवार को पीड़िता ने अपने परिजनों संग थाने में जा कर तहरीर दी। तहरीर में पीड़िता ने बताया कि लगभग 1 महीने पहले वह एडमिशन लेने कॉलेज गई थी। यहाँ पर उसे एक युवक मिला जिसने खुद को अमन बताया।
अमन ने एडमिशन लेने में पीड़िता की मदद की। इसी दौरान दोनों के मोबाइल नंबर बँट गए और आपस में बातचीत होने लगी। बातचीत के दौरान युवक ने पीड़िता को विश्वास में लिया और उसके घर पहुँच गया। आरोप है कि यहाँ पर उसने पीड़िता से रेप किया। रेप से पहले आमिन ने पीड़िता को पेय पदार्थ में ड्रग्स मिला कर दिया था। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो युवक ने शादी का झाँसा देकर उसे चुप करवा दिया। बाद में वह अपने वादे से मुकरने लगा तो पीड़िता ने उसकी खोजबीन शुरू की…..”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें