कोई शौहर अपनी बीवी से अपनी बात मनवाने के लिए उसका कत्ल कर दे, यह तो समझ में आता है, मगर उसे मार दे, मारने के बाद उसके टुकड़े करे और फिर उबाल भी दे, ऐसा सहज नहीं देखा जाता। मगर यह दुनिया है, और दुनिया में और वह भी पाकिस्तान में सब कुछ हो सकता है।
कराची से ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शौहर आशिक खान ने अपनी बीवी पर नाजायज ताल्लुकात अर्थात अवैध सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाया था, मगर उसकी बीवी तैयार नहीं हुई। इस पर आशिक को गुस्सा आया और उसने नर्गिस को मार डाला और मार कर उसकी लाश को हांडी में उबाल डाला।
मीडिया में इस बात को लेकर दो तरह की बातें हैं, कि उसे जिंदा उबाला गया या फिर मार कर! pakistantoday के अनुसार नर्गिस को शौहर ने जिंदा ही उबाल दिया। इसके अनुसार शौहर आशिक ने अपनी बीवी नर्गिस को अवैध सम्बन्धों में धकेलने की कोशिश की और जब वह नहीं मानी तो उसने उसका खून कर दिया।

वहीं tribune के अनुसार शौहर ने बीवी को इस बात पर मार डाला कि उसने उसके कहने पर नाजायज ताल्लुकात नहीं बनाए और उसे हांड़ी में उबालने का प्रयास किया। जब उसने देखा कि उसका शरीर हांडी में नहीं आ पा रहा है तो उसने बीवी की एक टांग काटकर हांडी में डालकर उबाल दिया।
इस खौफनाक घटना को अंजाम देने के बाद आशिक वहां से अपने तीन बच्चों को लेकर भाग गया। उसके छ बच्चे हैं।
मीडिया के अनुसार आशिक एक स्कूल में चौकीदार है और वह अपने बच्चों के साथ स्कूल के क्वार्टर में रहता है। पूरी जिला के एसएसपी अब्दुर रहीम शेराजी ने मीडिया को बताया कि उस औरत का शौहर आशिक हुसैन बाजौर एजेंसी से है, और वह एक स्कूल में चपरासी की नौकरी करता है और अपने परिवार के साथ सर्वेंट क्वार्टर में रहता है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह स्कूल आठ से नौ महीने पहले बंद हो गया था।
पुलिस के अनुसार नर्गिस की सबसे बड़ी बेटी, जो सोलह साल की है, उसने पुलिस को अपने बयान में बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई, उसके अब्बा ने उसकी अम्मी को नाजायज काम करने के लिए कहा, जब उसकी अम्मी ने इंकार कर दिया,तो उसके अब्बू को गुस्सा आया और उसने उसकी अम्मी मतलब अपनी बीवी का खून कर दिया।
मारी गयी नर्गिस की बेटी ने यह भी कहा कि वह मंगलवार की ही रात अपने मामा के घर चली गयी और सारी बात बताई।
पुलिस के सर्जन के अनुसार मेडिकल जांच में यह पाया गया कि औरत के शरीर के टुकड़ों को हांडी में डालने से पहले ही काट डाला गया था। उसकी बाईं टांग को घुटने के मोड़ से अलग कर दिया दिया गया था।
अभी आशिक फरार है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है!
यह घटना अत्यंत दिल दहला देने वाली है और देखना होगा कि पुलिस क्या सजा देती है?